दूरदराज ज‍िले से पहुंची मह‍िला ने सीएम आवास के सामने क‍िया आत्‍मदाह का प्रयास

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। हरदोई जिले की रहने वाली रोली देवी अपने पति और दो बच्चों के साथ लखनऊ आई थी। गोल्फ क्लब के पास उसने अचानक बैग से शीशी निकालकर खुद पर तेल उड़ेल लिया। जैसे ही वह माचिस जलाने वाली थी, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत दौड़कर उसे पकड़ लिया और थाने ले गए।

मकान दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

महिला ने बताया कि हरदोई के विक्की मिश्रा ने उसे लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा दिया और 50 लाख रुपये ले लिए। इनमें से 24 लाख रुपये उसने वापस कर दिए, लेकिन शेष 26 लाख रुपये अभी तक नहीं लौटाए।

यह भी पढ़ें : स्कूल में प्रवेश को लेकर सीएम योगी से मिली नन्ही मायरा, बोली- डॉक्टर बनना है

पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज

रोली देवी का कहना है कि उसने हरदोई पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि विक्की मिश्रा लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें : यूपी में जल्‍द में लागू होगा नया सोसाइटी पंजीकरण एक्ट

महिला का दर्द – किराए के लिए भी पैसे नहीं बचे

रोली देवी के पति संदीप ने बताया, “हम लखनऊ में किराए के मकान में रह रहे हैं। अब किराया देने की भी स्थिति नहीं है। ठगी के शिकार होने के बाद हमने हरदोई पुलिस में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

एसपी बोले, जांच चल रही है

हरदोई एसपी नीरज जादौन ने बताया कि महिला की शिकायत पर पिछले महीने पिहानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी मौजूदा समय में लखनऊ में है। दोनों लोगों के बीच में ट्रांजैक्शन हुए हैं। धोखाधड़ी का मामला है। इस पूरे मामले की जांच चल रही है, आगे कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें : एससीओ सम्मेलन: मोदी ने रखा भारत का बेबाक पक्ष, पुतिन संग मुलाकात से अमेरिका को सीधा संदेश

Scroll to Top