यूपी कांग्रेस एमएलसी चुनाव तैयारी: 49 लाख हस्ताक्षर और सवा दो लाख मतदाता बनाने का लक्ष्य

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 
उत्तर प्रदेश में आगामी शिक्षक और स्नातक विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। पार्टी ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा बुलंद करते हुए 49 लाख हस्ताक्षरों का लक्ष्य रखा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने जिला-शहर अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाए और मतदाता बनाने के लिए व्यापक संपर्क अभियान चलाया जाए।

यह भी पढ़ें: नकली चावल का धंधा और असली कानून की नींद – अन्नपूर्ति ब्रांड की आड़ में फरेब का कारोबार

पार्टी का लक्ष्य करीब सवा दो लाख नए मतदाता तैयार करना है। शिक्षक, छात्र और बुद्धिजीवी वर्ग के बीच संवाद स्थापित कर उन्हें भरोसा दिलाना है कि कांग्रेस हमेशा शिक्षा, बेरोजगारी और अधिकारों के मुद्दों पर संघर्षरत रही है। इसके अलावा पार्टी ने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रणनीति भी तय कर ली है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कफ सिरप पर सख्त चेतावनी, बच्चों के लिए डाईइथाइल ग्लाइकॉल जैसी मिलावट से खतरा

बैठक के दौरान महर्षि वाल्मीकि जयंती भी मनाई गई। अविनाश पांडेय ने वाल्मीकि को समाज में समानता, न्याय और मानवता के प्रतीक के रूप में याद किया, जिन्होंने ज्ञान और तपस्या के माध्यम से समाज को मार्गदर्शन दिया।

यूपी कांग्रेस की इस सक्रिय तैयारी से स्पष्ट है कि पार्टी सिर्फ चुनावी गणना तक सीमित नहीं है, बल्कि संगठन निर्माण और grassroots संपर्क अभियान पर भी फोकस कर रही है।

यह भी पढ़ें: सेल्फ डिफेंस से महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहीं ज्योति सिंह, मिशन शक्ति 5.0 की पहचान बनीं

Scroll to Top