स्कूल में प्रवेश को लेकर सीएम योगी से मिली नन्ही मायरा, बोली- डॉक्टर बनना है

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

कानपुर की नन्ही मायरा सोमवार को अपनी मां नेहा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जनता दर्शन’ में पहुंचीं। बच्ची ने सीएम से स्कूल एडमिशन की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए मायरा से पूछा –“क्या बनना चाहती हो?” मासूम मायरा ने तुरंत जवाब दिया – “डॉक्टर।”
सीएम योगी ने बच्ची को चॉकलेट दी और अधिकारियों को तुरंत एडमिशन कराने का निर्देश दिया।

इसके पहले भी सीएम से मिलकर मुरादाबाद की वाची को प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश मिला था और गोरखपुर की पंखुड़ी की फीस माफी कराई गई थी।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार में गोरखपुर निवेशकों की पहली पसंद: अडानी, कोका कोला और रिलायंस जैसी कंपनियों ने दिखाई रुचि

सीएम योगी की संवेदनशीलता

मुरादाबाद की वाची को आरटीई के तहत तीन घंटे में मिला एडमिशन

गोरखपुर की पंखुड़ी की आर्थिक स्थिति देखते हुए माफ हुई फीस

अब कानपुर की मायरा को भी स्कूल में मिलेगा प्रवेश

बच्चियों के परिवारों ने मुख्यमंत्री की सहजता और संवेदनशीलता की सराहना की है।

यह भी पढ़ें : KGMU controversy: नए नियमों पर नर्सिंग ऑफिसर नाराज़, वीसी को लिखा पत्र

Scroll to Top