राजधानी में दो महिला व्यापारियों पर फर्जी फर्म बनाकर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का आरोप लगा है। वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों ने “गोरूपन इंटरप्राइजेज” नाम से बोगस फर्म बनाकर 2.56 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की।
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ की संपत्ति वाला सीओ सस्पेंड, ऋषिकांत शुक्ला पर विजिलेंस जांच
सहायक आयुक्त (खंड-3) संतोष कुमार सिंह के अनुसार, संगीता मुदंरा और गीता ओरान नामक दोनों महिला व्यापारियों ने साझेदारी में फर्म का पंजीकरण कराया था। उन्होंने फर्म का पता खुनखुन जी रोड, चौक लखनऊ बताया था। लेकिन जब विभागीय टीम मौके पर पहुंची, तो दिए गए पते पर कोई फर्म मौजूद नहीं थी।
जांच में पाया गया कि पंजीकरण के दौरान दिया गया मोबाइल नंबर भी बंद था। अधिकारियों ने पुष्टि की कि फर्म केवल कागजों पर अस्तित्व में थी और दोनों आरोपियों ने फर्जी इनवॉइस और कागजात के जरिये टैक्स चोरी की योजना बनाई।
जांच पूरी होने के बाद विभाग ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। चौक थाने के इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोनों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मामले में पूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषी नहीं बचेंगे।
यह भी पढ़ें: केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड 2025: ममूटी को बेस्ट एक्टर, मंजुमल बॉयज बनी बेस्ट फिल्म




