संभल में अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, जेसीबी सीज, खनन अधिकारी पर सुविधा शुल्क का आरोप

संभल, रियाजुल अहमद। 
जनपद संभल में लंबे समय से फल-फूल रहे अवैध खनन कारोबार पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। शुक्रवार दोपहर असमोली क्षेत्र के ग्राम मलकपुर नवादा में खनन विभाग की टीम ने अवैध ईंट भट्टे पर बड़ी कार्रवाई की।

खनन अधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन को मिट्टी की खुदाई करते हुए पकड़ा। टीम ने मशीन को तत्काल जब्त कर असमोली थाने में सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ की संपत्ति वाला सीओ सस्पेंड, ऋषिकांत शुक्ला पर विजिलेंस जांच

खनन अधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि जिले में अवैध खनन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, और जहां भी सूचना मिलेगी, वहां बिना किसी देरी या दबाव के कार्रवाई की जाएगी।

भट्टा माफियाओं में हड़कंप, दर्जनों बिना लाइसेंस संचालित

सूत्रों के अनुसार, जनपद में ऐसे दर्जनों ईंट भट्टे संचालित हो रहे हैं, जो न तो लाइसेंसधारी हैं, न ही रॉयल्टी जमा करते हैं। इनमें से अधिकतर के पास प्रदूषण विभाग की अनुमति भी नहीं है। इन भट्टों के कारण सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है और पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है।

खनन अधिकारी पर ‘सुविधा शुल्क’ का आरोप

इसी बीच, खनन अधिकारी शिवम कुमार की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने केडी भट्ठे की जेसीबी को ‘सुविधा शुल्क’ लेकर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: बहजोई हादसे से भी नहीं चेते खनन माफिया, संभल में मिट्टी का काला कारोबार जारी

हालांकि, इस आरोप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन मामले ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन बनाम माफिया की जंग तेज

फिलहाल, जनपद संभल में प्रशासन बनाम माफिया की जंग खुलकर सामने आ गई है। एक ओर प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है, वहीं दूसरी ओर खनन माफिया अपने रसूख और पहुंच का इस्तेमाल कर बच निकलने की कोशिश में हैं। अगर इस बार प्रशासन ने सख्ती बरकरार रखी, तो संभल जिले से अवैध खनन और ईंट भट्टा माफियाओं का सफाया संभव है।

यह भी पढ़ें: पुराने बैंक खाते में 100 रूपये पड़े हैं तो भी ब्‍याज समेत म‍िल जाएगा, जानें कैसे

Scroll to Top