मौसम : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश शुरू, परा गिरा, बढ़ी ठंड

लखनऊ। पिछले काफी दिनों से सामान्य रहा मौसम शनिवार की सुबह में अचानक खराब हो गया और लखनऊ में बारिश शुरू हो गई। इस वजह से अचानक पर गिर गया और ठंड भी बढ़ गई। भोर के समय जो लोग मॉर्निंग वॉक पर जाते थे वह आज मॉर्निंग वॉक करने के लिए अपने घरों से नहीं निकल सके। इसके अलावा जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।

वहीं दूसरी ओर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम अभी दो-चार दिन खराब रहेगा। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक के बारिश होगी। सर्द हवाएं चलेंगी और धूप छांव जैसी स्थिति भी बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश में ठंड की वजह से किसी की जान ना जाए । इसके लिए सरकार ने इंतजाम करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रैन बसेरों में व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और ठंड बढ़ने पर वहां पर हीटर भी लगाया जाए । इसके लिए सरकार के अधिकारी व जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठनों का सहयोग ले जिससे प्रदेशवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर सकें।

Scroll to Top