मामूली विवाद में बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र में जमकर मारपीट हुई। बैरागल गांव निवासी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी जमीन में विपक्षी पतरा रख रहे थे। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अरुण घायल हो गए और उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया। पुलिस ने लारा गांव निवासी हमीद, उनके बेटे, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: जाली दस्तावेजों से जीएसटी में 22 करोड़ की आईटीसी हड़पने की साजिश, गणपती ट्रेडर्स के मालिक पर केस दर्ज




