फटाफट भर लें पानी की टंकी,आज और कल लखनऊ के इन इलाकों में नहीं आएगी ब‍िजली

लखनऊ, NIA संवाददाता।

बिजली विभाग ने आज शहर के कई हिस्सों में मरम्मत और मीटर लगाने के कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति बंद करने की घोषणा की है। कुछ इलाकों में यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यानी लगभग सात घंटे तक रहेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नियम तोड़ने पर नहीं होगी जेल, लगेगा जुर्माना

आरडीएसएस योजना के तहत काम

आरडीएसएस योजना के तहत 33/11 केवी पुरनिया उपकेंद्र के एचआईजी पोषक क्षेत्र में जर्जर तारों और पोलों को बदला जाएगा। इसके कारण सेक्टर सी अलीगंज और नेहरू बाल वाटिका के आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

डीटी मीटर लगाने का कार्य

सेक्टर-आई सब स्टेशन के फीडर – 60 फीट रोड और प्रभात चौराहा से जुड़े क्षेत्रों में 400 केवीए जानकी विहार गेट, जानकी विहार पार्क, और प्रभात चौराहा पर डीटी मीटर लगाए जाएंगे। इन इलाकों में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

रविवार को 132 केवी टीआरटी उपकेंद्र पर रहेगा शटडाउन

132 केवी टीआरटी उपकेंद्र, लखनऊ पर रविवार को 132 केवी मेन बस के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए शटडाउन लिया गया है।
शटडाउन के दौरान 33 केवी पोषक वेद स्टील-1, वेद स्टील-2, यूपीआईएल और मवैया लोको की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठंड, लखनऊ-कानपुर में गिरा तापमान

वैकल्पिक व्यवस्था

अधिशासी अभियंता आलोक आनंद के अनुसार, अन्य प्रभावित इलाकों को वैकल्पिक उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति की जाएगी।

33 केवी आरडीएसओ, राजाजीपुरम-1 → 132 केवी मोहान रोड

33 केवी आरएलबीएच → 132 केवी मोहान रोड

33 केवी राजाजीपुरम-2, टीआरटी-1, टीआरटी-2 → 220 केवी हरदोई रोड

33 केवी अमीनाबाद → 132 केवी जीआईएस हनुमान सेतु

33 केवी ऐशबाग → 132 केवी जीआईएस मेहताब बाग

33 केवी ऐबट रोड → 132 केवी मार्टिनपुरवा

यह भी पढ़ें: अयोध्या में पान मसाला-तंबाकू सप्लाई में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया, कालातीत फर्मों के नाम पर हो रही थी राजस्व चोरी

Scroll to Top