सोना चांदी के दाम ग‍िरे, करें खरीददारी

लखनऊ, NIA संवाददाता।

दीपावली के बाद सहालग का मौसम शुरू होते ही राजधानी के सराफा बाजारों में रौनक लौट आई है। सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट ने शादी-ब्याह वाले घरों की खरीदारी को नई चमक दे दी है।

रविवार को चौक, हजरतगंज, अमीनाबाद और आलमबाग के बाजारों में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। ज्वेलर्स के अनुसार, धनतेरस की तुलना में सोना करीब 13 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 41 हजार रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है, जिससे लोगों में खरीदारी का उत्साह बढ़ा है।

ग्राहकों की पसंद,हल्के वजन के नए डिजाइन

चौक सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि रविवार को सोने का भाव 1.22 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 1.54 लाख रुपये प्रति किलो रहा। धनतेरस से पहले सोना 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.95 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। कीमतों में गिरावट के बाद महिलाएं हल्के वजन के पेंडेंट, इयररिंग्स, अंगूठियां और ब्रेसलेट जैसे आभूषणों की ओर आकर्षित हो रही हैं।

शादी का मौसम बना कारोबारियों के लिए ‘बूस्टर डोज’

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के संयोजक विनोद माहेश्वरी ने बताया कि सहालग का मौसम सराफा कारोबार के लिए ‘बूस्टर डोज’ साबित हो रहा है। ग्राहक न केवल शादी के लिए जेवर खरीद रहे हैं, बल्कि उपहार स्वरूप सोने-चांदी के हल्के गहनों की भी खरीदारी कर रहे हैं। फिलहाल कुछ ग्राहक अभी भी दामों में और कमी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ज्वेलर्स ग्राहकों की पसंद के अनुसार कस्टम डिज़ाइन तैयार करा रहे हैं।

क्यों गिरे सोने-चांदी के दाम

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल की स्थिर कीमतें और घरेलू मांग में हल्की सुस्ती के कारण सोने-चांदी के दामों में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नियम तोड़ने पर नहीं होगी जेल, लगेगा जुर्माना

 

Scroll to Top