केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड 2025 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। सात सदस्यीय ज्यूरी, जिसमें अभिनेता प्रकाश राज भी शामिल थे, ने इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों का चयन किया। मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी को फिल्म ‘ब्रह्मयुगम’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि चर्चित फिल्म‘मंजुमल बॉयज’ को बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला।
ममूटी को ‘ब्रह्मयुगम’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
राहुल सदाशिवन द्वारा निर्देशित ‘ब्रह्मयुगम’ में अपने शानदार अभिनय के लिए ममूटी को यह सम्मान मिला। फिल्म में उनकी दमदार परफॉर्मेंस की देशभर में सराहना हुई थी। इसी फिल्म के लिए **क्रिस्टो जेवियर** को **बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर** का अवॉर्ड मिला है।
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए प्रतापगढ़ के मत्स्य अधिकारी, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई
‘मंजुमल बॉयज’ ने जीते कई बड़े अवॉर्ड
साल 2025 के केरल स्टेट अवॉर्ड्स में ‘मंजुमल बॉयज’ ने धूम मचा दी। फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट कैरेक्टर एक्टर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन, साउंड डिजाइन, और साउंड मिक्सिंग जैसे कई पुरस्कार मिले।
फिल्म के गीत ‘कुथांथ्रम’ के लिए वेदान को बेस्ट लिरिसिस्ट अवॉर्ड मिला।
‘फेमिनिची फातिमा’ को भी मिली पहचान
फिल्म ‘फेमिनिची फातिमा’ के लिए फासिल मुहम्मद को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, इसी फिल्म के लिए शामला हमजा को बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला। यह उनकी डेब्यू फिल्म है, जिसे 29वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी सराहा गया था।

अन्य विजेता
लिजोमोल जोस को ‘नादन्ना संभवम’ के लिए बेस्ट कैरेक्टर एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला।
सिद्धार्थ भारतन को ‘ब्रह्मयुगम’ के लिए बेस्ट कैरेक्टर एक्टर चुना गया।
सुशीन श्याम को ‘बोगनविलिया’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का सम्मान मिला।
‘प्रेमलु’ (नास्लेन और ममिथा बैजू स्टारर) को बेस्ट पॉपुलर फिल्म घोषित किया गया।
फिल्म‘पैराडाइज’ को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला।
आसिफ अली, टोविनो थॉमस, दर्शना राजेंद्रन और ज्योतिर्मयी को स्पेशल ज्यूरी मेंशन से नवाज़ा गया।
इस साल केरल स्टेट अवॉर्ड्स ने एक बार फिर मलयालम सिनेमा की विविधता और सशक्त कहानी कहने की परंपरा को सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 5 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन: चौदह कोसी, पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भारी वाहनों पर रोक




