फोरलेन किनारे स्थित जीसी पैलेस होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का मंगलवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया। सीओ हर्रैया संजय सिंह के नेतृत्व में की गई दबिश के दौरान होटल के अलग-अलग पांच कमरों से युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से होटल मालिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पशु चिकित्सक भी शामिल है, जो बतौर ग्राहक होटल पहुंचा था।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में पान मसाला-तंबाकू सप्लाई में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया, कालातीत फर्मों के नाम पर हो रही थी राजस्व चोरी
मुखबिर की सूचना पर होटल में छापा
सीओ हर्रैया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़हरखुर्द स्थित जीसी पैलेस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर सीओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने सोमवार रात होटल पर छापा मारा। दबिश के समय होटल के कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक दशा में मिले। मौके से छह मोबाइल, 2050 रुपये नकद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
प्रधान ही था होटल का मालिक और रैकेट का संचालक
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हरिश्चंद्र वर्मा, ग्राम मुड़बरा (थाना छावनी) का प्रधान है और वही होटल का मालिक भी है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि जीसी पैलेस उसी ने बनवाया और वहीं से यह धंधा संचालित करता था।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में मानवता शर्मसार: बैंककर्मी ने नशे में पड़ोसी के चेहरे पर की पेशाब, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार
वह बाहरी जिलों से लड़कियों को पैसे का लालच देकर बुलाता था और ग्राहकों से 200 से 500 रुपये तक वसूलता था। पुलिस को पिछले कुछ समय से होटल में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
पकड़े गए आरोपितों में पशु चिकित्सक भी शामिल
सत्यप्रकाश यादव, पशु चिकित्सक (पशु चिकित्सालय बभनगांवां में तैनात)
संजय कुमार मौर्या, निवासी रमवापुर (गोंडा)
मनोज कुमार, निवासी बिठलापुर (हर्रैया)
प्रदीप यादव, निवासी इटवा राजा (पैकोलिया)
आशीष मौर्या, निवासी एकटेकवा (कप्तानगंज) शामिल हैं।
सभी आरोपितों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लड़कियों को परिवार के सुपुर्द किया गया
सीओ हर्रैया ने बताया कि होटल से पकड़ी गई लड़कियों को पूछताछ के बाद नियमानुसार उनके परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़े गए सभी छह आरोपितों को चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में सीओ हर्रैया संजय सिंह, एसएचओ तहसीलदार सिंह, एसआई रुदल बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल सौरभ त्रिपाठी, कांस्टेबल पंकज यादव, विश्वजीत विश्वकर्मा, नवनीत यादव और महिला कांस्टेबल अर्चना यादव, बबिता, प्रतिभा शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें: यूपी में ठंड ने दी दस्तक, कोहरा छाया, तापमान में गिरावट




