गोपालपुर, मैनाठेर और लांकड़ी फ़ाज़लपुर समेत कई गाँवों की भूमि को कब्जामुक्त कराने, आर.आर. एंटरप्राइजेज द्वारा कथित घूसखोरी की जांच कराने और महानगर में अवैध बाजार व अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर अपना दल (कमेरवादी) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।
उठाई गई प्रमुख मांगें
-
गोपालपुर (गाटा संख्या 476) की होली दहन की जमीन को कब्जामुक्त कराना।
-
ग्राम मैनाठेर (गाटा संख्या 840 व 518) की दलितों की भूमि को मुक्त कराना।
-
ग्राम लांकड़ी फ़ाज़लपुर (गाटा संख्या 2115 – 5767.89 वर्ग मीटर भूमि) सहित गाटा संख्या 3807/20 (0.2590 हे.) और 2807/48 (0.2830 हे.) तथा 90 एकड़ जमीन को कब्जे से छुड़ाना।
-
आर.आर. एंटरप्राइजेज द्वारा घूस लेकर 632 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाँच कराना।
-
दिल्ली रोड गगन चौराहे पर मंगल बाजार व गुरुवार को लगने वाले अवैध साप्ताहिक बाजार को हटाना।
-
काशीपुर व बाजपुर स्थित अवैध प्राइवेट बस अड्डों को बंद कराना।
-
रेलवे स्टेशन से इंपीरियल तिराहा तक दोनों ओर का अतिक्रमण हटाना। भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी
भूख हड़ताल में मंडल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा, महानगर अध्यक्ष चमन सिंह सागर, पीड़ित छत्रपाल सागर, प्रदीप सागर शामिल रहे। साथ ही आंचल कश्यप, विनोद सागर, रामोतार सागर, अजय सैनी, सोनू सागर, सरोज देवी, वीरवती, रामफूल, धर्मेंद्र कश्यप और बी.एल. गुप्ता भी मौजूद रहे।