नेपाल में हिंसक प्रदर्शन: पूर्व पीएम झलनाथ खनल के घर आगजनी, पत्नी राजलक्ष्मी की मौत

काठमांडू, एनआईए संवाददाता। 

नेपाल में विरोध प्रदर्शनों ने भयावह रूप ले लिया है। उपद्रवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनल के घर को आग के हवाले कर दिया। इस भीषण घटना में खनल की पत्नी राजलक्ष्मी बुरी तरह झुलस गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : इंद‍िरानगर: श‍िव-शनिमंदिर के पास मॉडल शॉप, आस्था और सुरक्षा पर संकट

जानकारी के मुताबिक यह वारदात काठमांडू के दल्लू इलाके में हुई। आग से गंभीर रूप से झुलसी राजलक्ष्मी को कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के इस्तीफे के बाद भी उपद्रवियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने ओली के आवास सहित कई शीर्ष नेताओं के निजी घरों पर हमला किया और संसद भवन में तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के आरोपों से भड़के प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व छात्र कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मंदिर की आस्था पर मॉडल शॉप का हमला, बहन-बेटियों की सुरक्षा दांव पर

सुरक्षा बलों की भारी तैनाती और कर्फ्यू के बावजूद काठमांडू समेत कई इलाकों में भारी भीड़ जुट रही है। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को हुई झड़पों में पुलिस कार्रवाई के दौरान कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है। ओली के इस्तीफे की घोषणा भी लोगों का आक्रोश नहीं रोक सकी। नेपाल अब गहरे राजनीतिक संकट और अस्थिरता की ओर बढ़ता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर ठगी के मामले में एफआईआर

Scroll to Top