मुरादाबाद एनआईए संवाददाता
40वे राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का समापन
नेत्रदान, अंगदान और देहदान का संकल्प लेने वालों में उत्साहजनक बृद्धि
सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट और मुरादाबाद नागरिक समाज की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी १४अगस्त से प्रारंभ राष्ट्रीय नेत्रदान, अंगदान और देहदान पखवाड़े का समापन रैली निकाल कर पंचायत भवन में किया गया। इस बार आयोजकों ने नेत्रदान के साथ साथ मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाते हुए रक्तदान अंगदान और देहदान के प्रति भी जागरूकता अभियान चलाया। जिसका परिणाम हुआ कि व्यक्तियों ने अंगदान करने का संकल्प लिया ,जो भविष्य के लिए एक सुखद संकेत है।
आज के समापन के उपलक्ष्य में महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र शहनाई मण्डप से रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान और देहदान प्रोत्साहन के लिए रैली निकाल कर पी एम एस स्कूल, जिलाधिकारी आवास रोड,अटल पथ रोड, डिफेंस तिराहा, अम्बेडकर पार्क, जैन मंदिर स्वतंत्रता सेनानी भवन होते हुए पंचायत भवन में सम्पन्न हुई ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुमार रणविजय सिंह , पुलिस अधीक्षक नगर रहे और विशिष्ट अतिथि विधिवेत्ता हरवंश दीक्षित , सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, मुरादाबाद स्वतंत्र शर्मा, की एम यू से अनिल अग्रवाल, समाजसेवी ज्ञानेंद्र गांधी रहे। अध्यक्षता सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की निदेशक शिखा गुप्ता ने की और संचालन सरदार गुरुविंदर सिंह व रवि टंडन ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट और मुनास मानवता की रक्षा में व्यवहारिक रूप से लगे हैं। इनकी अहर्निश सेवा से समाज में अवश्य परिवर्तन होंगे। उन्होंने नेत्रदान के साथ साथ देहदान के लिए जिन व्यक्तियों ने उत्साहजनक संकल्प पत्र भरे हैं वह सच्चे मानवता के पुजारी हैं।
समापन समारोह में पूर्व में आयोजित नेत्रदान के प्रोत्साहन पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता में निम्नलिखित विद्यालयों के प्रतिभागी विजेता रहे
इस अवसर पर डा आशी खुराना, गरिमा सिंह, संजीव वर्मा, डा अजीत कुमार, निर्णायक डा शोभा,आभा रस्तोगी,रमेश सिंह आर्य, कपिल कुमार, संदीप खन्ना, बबीता मल्होत्रा, पर्यावरण सचेतक नैपाल सिंह पाल,रविता पाल,आदित्य कुमार गीतांजलि पाण्डेय राजीव ढल, अतुल कुमार,दीपक कुमार,नदीम अहमद