गणेश महोत्सव में अर्द्धमौनी ने किया भगवान गणेश के महत्व का वर्णन

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता। 

गायत्री नगर, लाइनपार स्थित शिव मंदिर में चल रहे गणेश महोत्सव में सिद्धि विनायक भगवान के विभिन्न अवतारों और लीलाओं का वर्णन किया गया। कथा व्यास एवं धर्मोपदेशक आचार्य धीरशान्त ‘अर्द्धमौनी’ ने भगवान गणेश के महातम के साथ ही भक्तिमय उपदेश दिए।

यह भी पढ़ें : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मुरादाबाद द्वारा स्थानीय मनोरंजन सदन में आयोजित

उन्होंने कहा कि जैसे हंस निर्मल जल में आनंद पाते हैं और कौवे गंदगी में, उसी प्रकार समाज में भी कुछ लोग ज्ञान और भक्ति की ओर प्रवृत्त होते हैं, जबकि कुछ भौतिक आकर्षण में खो जाते हैं। कृष्ण-भावनामृत आंदोलन हंस-समान लोगों के लिए है, किंतु कौवों को भी हंसों में बदला जा सकता है, उन्होंने समझाया।

यह भी पढ़ें : रेलवे टिकट निरीक्षकों की सूझबूझ से ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग का पर्दाफाश, जर्नलिस्ट क्लब ने किया सम्मान

कार्यक्रम में भजन, बधाई, फूलों की होली और झांकियों का आयोजन हुआ। माहौल भक्तिरस से सराबोर रहा।

महोत्सव की व्यवस्था में ममता रानी, ध्यान सिंह सैनी, दीपक कुमार, मनोज सैनी, प्रीती सैनी, किरन सैनी, संजय शर्मा, चंचल शर्मा, सुधा शर्मा, सपना सिरोही, नीतू सिंह, सारिका अग्रवाल, राजकुमार सैनी, अमन गुप्ता, निखिल प्रभु, कृष्णा गुप्ता, कामिनी सैनी, राम सिंह, अनिल पाल, आलोक शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : यूपी के अंदर कार्य करने वाले युवाओं को न्यूनतम वेतन की मिलेगी गारंटी: सीएम योगी

Scroll to Top