रेलवे टिकट निरीक्षकों की सूझबूझ से ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग का पर्दाफाश, जर्नलिस्ट क्लब ने किया सम्मान

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता। 

रेलवे मंडल मुरादाबाद के मुख्य टिकट निरीक्षक जितेंद्र सिंह, सौरभ पाल सिंह और अभिषेक कुमार की सतर्कता से एक बड़े सेक्स रैकेट और मानव तस्करी गैंग का खुलासा हुआ।
19 अगस्त को ट्रेन संख्या 13152 में ड्यूटी के दौरान इन तीनों ने संदिग्ध हालात में तीन युवतियों को देखा। तुरंत जीआरपी और पुलिस को सूचना दी गई। जांच में पता चला कि युवतियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह के चंगुल में थीं।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में हड़कंप: विधायक पर 25 लाख रंगदारी, मारपीट और लूट का आरोप

अगर समय पर संज्ञान नहीं लिया जाता तो ये लड़कियां फिर नर्क में धकेल दी जातीं। तीनों निरीक्षकों की सजगता पर मुरादाबाद जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, महासचिव आकाश शर्मा और कोषाध्यक्ष कमलदीप सिंह समेत सभी पदाधिकारी उनके कार्यालय पहुंचे और उन्हें बुके, प्रतीक चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : एपीओ दीपक को फंसाने की साजिश: शालिनी शर्मा के बाद अब एडवोकेट अशोक पाण्डेय भी दोषी

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंग के 5 सदस्यों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, गिरोह की सरगना पिंकी अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

इस मौके पर मंडल महासचिव धर्मवीर सिंह ने कहा कि,हमारे साथी जितेंद्र सिंह की सजगता और मीडिया की भूमिका से यह बड़ा खुलासा संभव हुआ। पुलिस ने भी गंभीरता से कार्रवाई की और आरोपियों को जेल भेजा। यह सम्मान हम सबके लिए गर्व का क्षण है।

यह भी पढ़ें : यूपी के अंदर कार्य करने वाले युवाओं को न्यूनतम वेतन की मिलेगी गारंटी: सीएम योगी

Scroll to Top