ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस मुरादाबाद के तत्वावधान में लक्ष्मी नारायण जगदीश शरण कन्या इंटर कॉलेज, कटघर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पुलिस प्रशासन की ओर से सब-इंस्पेक्टर शिवम तयाल और प्रशांत सिंह ने छात्राओं को साइबर क्राइम व सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाव के उपाय बताए।
यह भी पढ़ें : रेलवे टिकट निरीक्षकों की सूझबूझ से ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग का पर्दाफाश, जर्नलिस्ट क्लब ने किया सम्मान
प्रशांत सिंह ने मोबाइल सुरक्षा, सिम लॉक करने, चोरी होने पर मोबाइल ट्रैक करने और ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाई। वहीं, शिवम तयाल ने लड़कियों को अज्ञात अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाली कॉल, धमकियों और मानसिक शोषण से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर थाने में साइबर सेल बनाई गई है जहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी सिटी रण विजय सिंह ने छात्राओं से मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करने, पढ़ाई पर ध्यान देने और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध रोकने में पुलिस की मदद करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें : गणेश महोत्सव में अर्द्धमौनी ने किया भगवान गणेश के महत्व का वर्णन
इस कार्यशाला का संचालन गरिमा सिंह ने किया जबकि संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रीता सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मौके पर मंजू शर्मा, राजेंद्री कपूर, महिमा मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती विमलेश राजपूत ने सभी का आभार जताया।