थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में यूजीसी-एचआरडीसी का आठ दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कोर्स गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के संरक्षण और कॉलेज की प्राचार्या प्रो. चारु मेहरोत्रा के प्रयासों से आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न राज्यों से आए लगभग 150 शिक्षक, विद्वान और शोधार्थी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में आठ दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स सम्पन्न
शिक्षकों को मिला एनईपी 2020 से जोड़ने का अवसर
समापन सत्र में प्राचार्या प्रो. चारु मेहरोत्रा ने कहा कि यह कोर्स उच्च शिक्षा के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के लक्ष्यों से जोड़ने और विद्यार्थियों तक सकारात्मक प्रभाव पहुंचाने में सहायक होगा।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में सी.एल. गुप्ता नेत्र संस्थान व प्रोजेक्ट स्नेह के सहयोग से दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन
विद्वानों के व्याख्यान
कोर्स के दौरान कई प्रतिष्ठित विद्वानों ने व्याख्यान दिए, जिनमें प्रमुख रहे –
डॉ. शकीला टी. शम्सु
प्रो. साजिद जमाल
डॉ. नरेंद्र कुमार
प्रो. मशरूर आलम
प्रो. ए.आर. किदवई
भविष्य की अपेक्षाएँ
समापन अवसर पर एएमयू की प्रो. फायजा अब्बासी ने कॉलेज को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा जताई। कोर्स संचालन में डॉ. सुनीति लता और कॉलेज स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : KGMU controversy: नए नियमों पर नर्सिंग ऑफिसर नाराज़, वीसी को लिखा पत्र