मुरादाबाद में सी.एल. गुप्ता नेत्र संस्थान व प्रोजेक्ट स्नेह के सहयोग से दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।
सी.एल. गुप्ता नेत्र संस्थान एवं प्रोजेक्ट स्नेह के तत्वावधान में यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में हर प्रकार की विकलांगता वाले लोग सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में पर्यूषण पर्व का शुभारंभ, भक्तिभाव और उल्लास से गूंजा जैन मंदिर

करीब 150 से अधिक दिव्यांग जनों ने अपने विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भरे। जिला चिकित्सालय से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजों की जांच कर उनकी विकलांगता का आकलन किया और आवेदन प्रक्रिया में मदद की।

विशेषज्ञों की टीम

इस टीम में –

  • डॉ. वसीम खान (हड्डी रोग विशेषज्ञ)

  • डॉ. जितेंद्र सिंह (नाक, कान, गला विशेषज्ञ)

  • डॉ. अभिनव शेखर (मानसिक रोग विशेषज्ञ)

  • डॉ. जूही सक्सेना (नेत्र रोग विशेषज्ञ)

  • श्री कैलाश सिंह (दिव्यांग बोर्ड टीम सहायक)

  • श्रीमती शबीना (डेटा ऑपरेटर)
    मौजूद रहे।

संस्थान का उद्देश्य

संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ. आशि खुराना ने बताया क‍ि ग्रामीण व असहाय मरीजों को जानकारी के अभाव में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसीलिए हमारे संस्थान ने पहल की है कि दिव्यांग जनों को विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में प्लास्टिक कचरे से बनेंगी सड़कें, सितंबर से शुरू होगा नगर निगम का अनोखा प्रयोग

संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती शिखा गुप्ता ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करते रहने का आश्वासन दिया।

शिविर में योगदान

  • पंजीकरण डेस्क: स्पृहा यादव (लो विज़न विभाग इंचार्ज) एवं सत्येंद्र सिंह।

  • डॉक्यूमेंट चेकिंग डेस्क: श्रीमती प्रिया, सौरभ और नेहा।

  • प्रोजेक्ट स्नेह टीम: प्रभा शोत्रिय, सुधा कुमारी, शोभा कुमारी एवं अन्य सदस्य।

प्रोजेक्ट स्नेह के डायरेक्टर डॉ. जी.एस. तिवारी ने बताया कि संस्था समय-समय पर मरीजों को घर-घर जाकर प्रमाण पत्र रिन्यूअल एवं नए आवेदन की प्रक्रिया में सहयोग करती है। कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार में गोरखपुर निवेशकों की पहली पसंद: अडानी, कोका कोला और रिलायंस जैसी कंपनियों ने दिखाई रुचि

Scroll to Top