मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।
ABVP मुरादाबाद महानगर इकाई ने आज गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में K.G.K. डिग्री कॉलेज की जर्जर भवन स्थिति को तत्काल सुधारने की मांग की गई।
ABVP की मांग
ज्ञापन के दौरान ABVP महानगर मंत्री ने कहा कि कॉलेज के मुख्य भवन, विभागीय कक्ष और प्रयोगशालाओं की हालत बेहद खराब है। बारिश के समय छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। यदि समय पर मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो किसी भी अनहोनी की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में सी.एल. गुप्ता नेत्र संस्थान व प्रोजेक्ट स्नेह के सहयोग से दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन
कुलपति का आश्वासन
कुलपति महोदय ने आश्वस्त किया कि कॉलेज भवन की संरचनात्मक जांच (स्ट्रक्चरल सर्वे) के लिए तुरंत आदेश जारी होंगे और रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: श्री झारखंडी महादेव मंदिर में शिव पुराण कथा, आचार्य धीरशांत अर्द्धमौनी महाराज की अमृतवाणी से गूंजा परिसर
चेतावनी भी दी ABVP ने
महानगर सहमंत्री छविनाथ अरोरा ने कहा कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो छात्र संगठन व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा।
मौके पर मौजूद कार्यकर्ता
इस अवसर पर महानगर सहमंत्री प्रसून माथुर, रॉबिन चौधरी, शुभम चौधरी, शिवम् ठाकुर, प्रशांत शर्मा, प्रतीक राघव, अनमोल शर्मा, सचिन कुमार, यश शर्मा, कुणाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : KGMU controversy: नए नियमों पर नर्सिंग ऑफिसर नाराज़, वीसी को लिखा पत्र