अयोध्या, एनआईए संवाददाता।
श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास की वर्षगांठ के पावन अवसर पर अवध मॉल स्थित ढिशुम टॉकीज में मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के साथ अयोध्या के साधु-संतों और भाजपा नेताओं ने फिल्म ‘695’ देखी।
यह फिल्म 500 वर्षों के श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन और राम मंदिर निर्माण की गौरवगाथा पर आधारित है। आज फिल्म के दो शो विशेष रूप से संतों और समाज के प्रमुख जनों के लिए आयोजित किए गए।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने आगरा मंडल में की विकास कार्यों की जमीनी समीक्षा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों को दी हिदायत
फिल्म ‘695’ की विशेषता
फिल्म निर्माता श्याम चावला द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी बाबा अभिराम दास के संघर्ष पर आधारित है, जिन्होंने 1949 में बाबरी ढांचे के भीतर रामलला की मूर्ति स्थापित की थी। यही घटना “रामलला प्राकट्य उत्सव” के रूप में जानी जाती है।
फिल्म में बाबा अभिराम दास की भूमिका अरुण गोविंद ने निभाई है।
यह भी पढ़ें: UP NEWS : मंत्री के पीएस ने महिला कर्मचारी के साथ की अश्लील हरकत
प्रमुख हस्तियां रहीं उपस्थित
चंपत राय – महामंत्री, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, टेश्वर शर्मा – केंद्रीय संयुक्त महामंत्री, विश्व हिंदू परिषद . अनिल मिश्र – ट्रस्टी, श्रीराम मंदिर अशोक तिवारी – केंद्रीय मंत्री,हरिशंकर – भाजपा नेता, हंत दिनेंद्र दास सहित अयोध्या के अनेक धर्माचार्य मौजूद रहे। श्याम चावला ने बताया कि यह फिल्म उन वीरों को समर्पित है, जिन्होंने राम मंदिर मार्ग पर अपने प्राणों का बलिदान दिया।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं की करते हैं तस्करी !