UP NEWS : मंत्री के पीएस ने महिला कर्मचारी के साथ की अश्लील हरकत

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

एक वरिष्ठ निजी सचिव (PS) द्वारा महिला कर्मचारी से कथित रूप से दो बार की गई अश्लील हरकतों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि यह घटना बंद कमरे में ऑफिस आवर के दौरान हुई। महिला कर्मी ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद विभागीय जांच शुरू की गई है।

मंत्री असीम अरुण की प्रतिक्रिया

राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री असीम अरुण ने इस पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कानून सिर्फ सड़क पर ही नहीं, दफ्तरों में भी बराबर लागू होता है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला कर्मियों को सुरक्षित कार्य वातावरणदेना सरकार की जिम्मेदारी है और किसी भी तरह की यौन उत्पीड़न की शिकायत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मंडी सचिव पर हमला, 25–30 लोगों ने की पिटाई

 क्या है मामला?

शिकायत के मुताबिक, संबंधित PS ने महिला कर्मचारी को **दो बार अलग-अलग तारीखों में अपने केबिन में बुलाया और अश्लील इशारे और अभद्र बातें कीं। महिला कर्मचारी ने पहले आंतरिक शिकायत समिति (ICC) से संपर्क किया, बाद में मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा।

विभागीय जांच के आदेश

विभागीय सचिवालय की ओर से प्राथमिक जांच समिति गठित कर दी गई है।  समिति के पास 15 दिन में रिपोर्ट देने का समय है।  यदि आरोप सही पाए गए, तो POSH (Prevention of Sexual Harassment at Workplace) Act, 2013 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

महिला आयोग की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने इस मामले को गंभीर बताते हुए स्वत: संज्ञान लेने की बात कही है। आयोग की टीम पीड़िता से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सकती है।

यह भी पढ़ें: शादी कार्ड के बहाने सपा नेताओं के खातों से लाखों की लूट !

Scroll to Top