स्कूलों के मर्जर पर अखिलेश का बड़ा ऐलान: शिक्षकों के लौटने तक चलती रहेगी पीडीए की पाठशाला

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के मर्जर और बंदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में ऐलान किया है कि जब तक बंद किए गए स्कूलों में शिक्षक और प्रधानाचार्य की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की पाठशाला चलती रहेगी।

यह भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से सपा विधायक की तबीयत बिगड़ी, लारी कार्डियोलॉजी में चल रहा इलाज

अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार को यह गलतफहमी है कि वह पुलिस के डर से समाजवादियों की पाठशाला बंद करवा देगी।

हमने संकल्प लिया है कि जब तक सरकार बंद किए गए स्कूलों को पुनः नहीं खोलती, तब तक पीडीए पाठशाला और ट्यूशन चलता रहेगा:अखिलेश यादव

पढ़ाई को लेकर एफआईआर पर भी सवाल

सपा प्रमुख ने सरकार द्वारा सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज की जा रही एफआईआर को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने भी पढ़ाई को लेकर एफआईआर नहीं लिखवाई थी। भाजपा सरकार लोकतांत्रिक विरोध को दबाना चाहती है।

जाति-धर्म पर विभागीय आदेश संविधान विरोधी

पंचायती राज विभाग द्वारा जारी जाति-धर्म संबंधी आदेश पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह भाजपा सरकार की सोच को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि एक जाति या धर्म विशेष को टारगेट करना संविधान के खिलाफ है और इसके खिलाफ सपा कोर्ट का रुख करेगी।

यह भी पढ़ें: मायावती की सख्त चेतावनी, बोली’ बसपा की छवि धूमिल करने वालों से कार्यकर्ता रहें सतर्क

महिला सांसदों के अपमान पर नहीं हुई कार्रवाई

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने सपा सांसद इकरा हसन और डिंपल यादव के खिलाफ अमर्यादित बयान दिलवाए, लेकिन अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

पीडीए को जितना दबाने की कोशिश होगी, उसकी एकता उतनी ही मजबूत होगी — अखिलेश यादव

तिरंगे की राजनीति और वोट कटने का आरोप

अखिलेश यादव ने तिरंगा यात्रा की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि 2014 में देश का क्षेत्रफल कितना था और अब कितना है। इसके साथ ही उन्होंने एसआईआर योजना के जरिए वोटर लिस्ट से नाम कटने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने आगरा मंडल में की विकास कार्यों की जमीनी समीक्षा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों को दी हिदायत

Scroll to Top