मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरी, आक्रोशित लोगों ने पीतलनगरी चौकी का किया घेराव

लखनऊ/मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता। 

कटघर थाना क्षेत्र के पीतलनगरी इलाके में आज देर रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वारदात की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने पीतलनगरी पुलिस चौकी का घेराव कर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

यह भी पढ़ें: यूपी: नारकोटिक दवाओं की तस्करी में ‘न्यू मंगलम एजेंसी’ बेनकाब, राजधानी से दिल्ली-विदेश तक फैला नेटवर्क

चोरी की घटनाएं गोविंद नगर गली नंबर एक और गली नंबर दो में हर्ष दयाल शर्मा पुत्र महेश्वर दयाल शर्मा, अधिवक्ता राकेश शर्मा और एक अन्य निवासी के घर में हुईं। चोरी गए सामान और नकदी का अभी सही आकलन नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में नकली पनीर फैक्ट्री का खुलासा, पनीर के स्‍टॉक में मिले छिपकली व चूहे

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि घटनाओं की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Scroll to Top