विजिलेंस लखनऊ सेक्टर ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में वर्ष 2020 तक तैनात रहे तत्कालीन अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) महेंद्र सिंह गुरदत्त के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद
मई 2019 में शासन ने उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे। जांच में यह खुलासा हुआ कि अभियंता ने अपनी ज्ञात आय से 10 लाख 51 हजार रुपये अधिक खर्च किया, जिसके स्रोत का वे संतोषजनक विवरण नहीं दे सके।
विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में नकली पनीर फैक्ट्री का खुलासा, पनीर के स्टॉक में मिले छिपकली व चूहे