गाजियाबाद में नकली पनीर फैक्ट्री का खुलासा, पनीर के स्‍टॉक में मिले छिपकली व चूहे

गाजियाबाद, एनआईए संवाददाता। 

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने डूंडाहेड़ा में छापेमारी कर नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री से भारी मात्रा में सोयाबीन का चूरा, तैयार और आधा बना पनीर बरामद हुआ। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि फैक्ट्री संचालक के पास दूध से पनीर बनाने का लाइसेंस था मगर वह सोयाबीन से पनीर तैयार कर रहा था।

यह भी पढ़ें: UP News: पतंजलि, फॉर्च्यून और टाटा ब्रांड की पैक‍िंग बाराबंकी में,FSDA की हुई छापेमारी

छिपकली-चूहे मिले स्टॉक में

पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार फैक्ट्री में रखे सोयाबीन के कट्टों और कैरेट में छिपकली व चूहे घूमते मिले। मौके पर 6–7 लोग काम कर रहे थे इनमें फैक्ट्री संचालक रजनीश का बेटा श्वेतांक त्यागी भी शामिल था। सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: वोटों की डकैती पर भड़के अख‍िलेश यादव

लाइसेंस में भी फर्जीवाड़े की आशंका

एसीपी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि करीब दो साल पहले संचालक ने दूध उत्पादों के लिए लाइसेंस लिया था। जांच में सामने आया कि लाइसेंस साईं गार्डन, चिपियाना बुजुर्ग, डूंडाहेड़ा के पते पर है, जो गौतमबुद्ध नगर के राजस्व क्षेत्र में आता है जबकि फैक्ट्री गाजियाबाद के राजस्व क्षेत्र में संचालित हो रही थी। लाइसेंस जारी करवाने में भी फर्जीवाड़े की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: Railway News: गोरखपुर से होकर दिल्ली जाने वाली अमृतभारत ट्रेनों की संख्या अब चार, देश में सबसे ज्यादा

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने मुरादाबाद में 79 करोड़ के अटल आवासीय विद्यालय का किया शुभारंभ और विपक्ष पर साधा न‍िशाना 

 

Scroll to Top