गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद के तत्वावधान में यूजीसी के सहयोग से संचालित आठ दिवसीय ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स (20 से 28 अगस्त 2025) में पूरे देश से लगभग 120 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।
25 अगस्त, कोर्स के पांचवें दिन, कॉलेज की प्राचार्या एवं कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. चारु मेहरोत्रा ने ‘वैल्यू बेस्ड एजुकेशन इन जेंडर सेंसिटाइजेशन’ विषय पर संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से लैंगिक असमानता, भेदभाव और हिंसा जैसी सामाजिक समस्याओं को कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित
प्रो. मेहरोत्रा ने कहा,
शिक्षा में समान अवसर मिलने से समाज में संतुलन और सहयोग की भावना विकसित होती है।
नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य महिला-पुरुष अनुपात को बराबरी पर लाना है।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: एस.एस चिल्ड्रन एकेडमी में “शार्क टैंक” कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों के स्टार्ट-अप आइडियाज़ ने बटोरी वाहवाही
जेंडर सेंसिटाइजेशन से विद्यार्थी आपसी सम्मान, अधिकार और न्यायपूर्ण दृष्टिकोण विकसित कर सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. सुनीति लता और प्रो. अनुराधा सिंह का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय की प्रवक्ताओं और प्रतिभागियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
यह भी पढ़ें : दलित युवाओं को IAS-PCS में सफलता दिला रही योगी सरकार, 701 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के विवादित बयान पर संभल कोर्ट में अगली सुनवाई 26 सितंबर को, वाराणसी में भी जारी मामला