दलित युवाओं को IAS-PCS में सफलता दिला रही योगी सरकार, 701 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

योगी सरकार ने अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पिछड़े वर्ग (OBC) के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र योजना के तहत इन वर्गों के अभ्यर्थियों को मुफ्त उच्चस्तरीय कोचिंग दी जा रही है। इस पहल का नतीजा है कि अब तक 701 अभ्यर्थी IAS, PCS और अन्य सेवाओं में चयनित हो चुके हैं।

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना पर 11.24 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है।

यह भी पढ़ें : यूपी में तड़के मुठभेड़:एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया ढेर

आधुनिक पाठ्यक्रम और विशेषज्ञ मार्गदर्शन

इन प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार तक हर स्तर की तैयारी कराई जाती है। विषय विशेषज्ञ आधुनिक शिक्षण तकनीकों और नवीनतम सिलेबस के आधार पर प्रशिक्षण देते हैं।
विशेष रूप से, लखनऊ में बालिकाओं के लिए समर्पित केंद्र को महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

समावेशी विकास की मिसाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में लाना है। योजना से अब तक हजारों युवाओं ने लाभ उठाया है।

वर्ष 2017-18 से अब तक 6784 अभ्यर्थी लाभान्वित हुए।

संघ/राज्य लोक सेवा आयोग में 48 अभ्यर्थी चयनित।

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में 653 अभ्यर्थियों को सफलता मिली।

कोविड काल में ऑनलाइन प्रशिक्षण से 81 युवा राज्य सेवा में चयनित हुए।

प्रदेश में आठ प्रमुख केंद्र

वर्तमान में समाज कल्याण विभाग 8 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर रहा है, जिनमें शामिल हैं–

श्री छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ

आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र (बालिका), अलीगंज, लखनऊ

न्यायिक सेवा प्रशिक्षण केंद्र, प्रयागराज

संत रविदास आईएएस/पीसीएस प्रशिक्षण केंद्र, वाराणसी

डॉ. भीमराव अंबेडकर आईएएस/पीसीएस प्रशिक्षण केंद्र, अलीगढ़

डॉ. भीमराव अंबेडकर आईएएस/पीसीएस प्रशिक्षण केंद्र, आगरा

आईएएस/पीसीएस कोचिंग केंद्र, हापुड़

राजकीय आईएएस/पीसीएस कोचिंग केंद्र, गोरखपुर

इनमें उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलता है, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 6 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें : यूपी में बन रहे 8 इलेक्ट्रिक डिपो, ईवी को मिलेगा प्रोत्साहन, सड़क सुरक्षा पर सख्ती, ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

यह योजना न सिर्फ SC-ST और OBC युवाओं को शिक्षा व प्रशिक्षण का मौका दे रही है, बल्कि उन्हें प्रशासनिक सेवाओं में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है। इन केंद्रों से निकले युवा आज अपने परिवार और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े BJP मंडल अध्यक्ष के घर नकाबपोशों का धावा, 25 लाख के जेवर और नकदी लूटी

Scroll to Top