मुरादाबाद/हरिद्वार, एनआईए संवाददाता ।
श्रावण मास में भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-09) पर दलपतपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है।
हादसे की जानकारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक कांवड़िए माधोराम (23) और आकाश (24), जबकि घायल अमर सिंह (17) तीनों बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के करुआताल गांव निवासी हैं। ये लोग हरिद्वार से गंगाजल लेकर बाइक द्वारा लौट रहे थे कि तभी मूंढापांडे थाना क्षेत्र अंतर्गत पराग दुग्ध फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, दो की मौत की पुष्टि
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को मुरादाबाद जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने माधोराम और आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमर सिंह का इलाज जारी है। दुर्घटना की खबर मिलते ही कांवड़ियों के परिजन मुरादाबाद पहुंच गए हैं।
सावन में हरिद्वार से लौट रहे थे गंगाजल लेकर
श्रद्धालु हर साल सावन में हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने स्थानीय शिवालयों में अर्पण करते हैं। यह यात्रा गहरी आस्था और उत्साह से जुड़ी होती है, लेकिन सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की कमी के कारण हर साल ऐसे हादसे चिंता बढ़ाते हैं।