लखनऊ, एनआईए संवाददाता।
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. RMLIMS) में “टीबी रोगी गोद लेने का कार्यक्रम – निक्षय मित्र अभियान” का विशेष आयोजन किया गया। श्वसन रोग विभाग एवं NTEP कोर कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शेरवुड कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट, इंदिरा नगर ने 50 टीबी रोगियों को गोद लेने की घोषणा की।
संस्थान ने संकल्प लिया कि इन रोगियों को संपूर्ण उपचार अवधि के दौरान पोषण सामग्री और सामाजिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अपील के अनुरूप है।
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में हड़कंप: विधायक पर 25 लाख रंगदारी, मारपीट और लूट का आरोप
कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रो. डॉ. सी.एम. सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथियों में प्रो. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय टास्क फोर्स, NTEP), प्रो. डॉ. सूर्यकांत (अध्यक्ष, जोनल टास्क फोर्स, उत्तर जोन), प्रो. डॉ. विक्रम सिंह (CMS, RMLIMS), प्रो. डॉ. सुब्रत चंद्रा (कार्यकारी रजिस्ट्रार) तथा डॉ. ए.के. सिंगल (जिला क्षय रोग अधिकारी) शामिल रहे।
विशेषज्ञों ने पोषण सहयोग, समर्पित ICU बेड, दवा प्रतिरोध परीक्षण (CBNAAT और LPA), और निवारक चिकित्सा की अहमियत पर बल दिया। इस अवसर पर आगामी शैक्षणिक योजनाओं की भी घोषणा हुई, जिसमें अगले वर्ष MD (Respiratory Medicine) और निकट भविष्य में DM सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन में कल्याण सिंह जी ने निभाई ऐतिहासिक भूमिका
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मृत्युंजय सिंह और डॉ. पुलकित गुप्ता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनीष कुमार सिंह और डॉ. हेमंत कुमार ने प्रस्तुत किया।
यह आयोजन इस संदेश के साथ सम्पन्न हुआ कि टीबी उन्मूलन केवल चिकित्सा का लक्ष्य नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है, जिसे सामूहिक प्रयास और करुणा से ही संभव बनाया जा सकता है।