महाकुंभ 2025 : पौष पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

प्रयागराज। महाकुंभ -2025 पौष पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। स्नान के लिए संगम तट पर लाखों की तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

वह डुबकियां लगा रहे हैं। सुरक्षा के कपड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए मां गंगा नदी के अंदर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में दिक्कत ना हो और उनके जान माल की सुरक्षा हो सके। वही मेला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। शाही स्नान और साधु संतों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किया गया है।

उत्साह और उमंग का इतना अच्छा वातावरण बना हुआ है कि श्रद्धालु तड़के ही संगम के तट पर स्नान करने के लिए पहुंच चुके हैं। अभी तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी है।