नई दिल्ली। निवेशकों की बीच डिविडेंड किंग के नाम से मशहूर खनन सेक्टर की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने एक साल में अपने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है और उनके पूंजी को डबल कर दिया है।
वहीं, मौजूदा वित्त साल में कंपनी चौथा अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर भी विचार कर रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी गई है। दरअसल, वेदांता के बोर्ड सदस्य सोमवार, 16 दिसंबर को बैठक करेंगे, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा। अगर बोर्ड सदस्यों की ओर से डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है तो, यह चौथा अंतरिम डिविडेंड होगा। वहीं, वेदांताके शेयर पर निवेशकों की कड़ी नजर है।
दरअसल, इस दिग्गज कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 257.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो 13 दिसंबर 2024 को 522 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए। इस तरह 2024 में निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है, जिसकी वजह से निवेशक काफी आकर्षित हो रहे हैं। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स में 13.64त्न की तेजी आई है। पिछले सप्ताह कंपनी के शेयरों ने लगातार दो दिन तक अपना 52 सप्ताह का हाई लेवल टच किया था। कंपनी का मार्केट कैप 1.93 लाख करोड़ रुपये है।
वेदांता शेयर टार्गेट प्राइस
मौजूदा समय में वेदांता के शेयरों पर 14 एनालिस्ट का रिकमंडेशन है, जिसमें से 5 मार्केट एक्सपट्र्स ने स्ट्र्रांग बाय रेटिंग दी है, जबकि 3 जानकारों ने खरीदने की सलाह दी है.वहीं, पांच ने होल्ड करने का सुझाव दिया है, जबकि एक ने बेचने की वकालत की है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक के लिए खरीद रेटिंग के साथ 600 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस दिया है।
वेदांता डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 2024
वेदांता के शेयरों में सोमवार, 16 दिसंबर को तेजी आने की पूरी उम्मीद है। इसकी पीछे की वजह कंपनी की ओर से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करना है। कंपनी ने डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट पहले ही घोषित कर चुकी है। अगर कल बोर्ड सदस्यों की ओर से मंजूरी मिलती है, जो पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए 24 दिंसबर 2024 वेदांता डिवेडेंड रिकॉर्ड डेट होगी।