लखनऊ: इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड में शराब की दुकानों के खिलाफ स्थानीयों का विरोध तेज, पार्षद ने ल‍िखा पत्र

स्कूलों और मंदिरों के बीच शराब की दुकानों से स्थानियों में आक्रोश
पार्षद ने जिलाधिकारी से स्थानांतरण की मांग की

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

राजधानी के इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड, पिकनिक स्पॉट रोड पर स्थित शराब की दुकानों को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। आवासीय क्षेत्र, स्कूलों और मंदिरों के बीच शराब की दुकानें खुल जाने से लोगों का कहना है कि यह इलाका अब “शराब हब” में तब्दील हो गया है।

यह भी पढ़ें : इंद‍िरानगर: श‍िव-शनिमंदिर के पास मॉडल शॉप, आस्था और सुरक्षा पर संकट

कॉलोनियां और संस्थान प्रभावित

इस क्षेत्र के उत्तर में अवध विहार, मानस एन्क्लेव, स्वरूप विहार, शिवजी पुरम, मानस सिटी, शिव विहार जैसी कॉलोनियाँ हैं, जबकि दक्षिण में बाल विहार और जागृति एन्क्लेव जैसी बस्तियाँ बसी हैं। यहीं पर शिवा पब्लिक स्कूल, कनौसा प्राइमरी स्कूल, होली श्राइन स्कूल, स्वरूप मेमोरियल स्कूल, लक्ष्मी कान्वेंट स्कूल और कनौसा गर्ल्स इंटर कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थान भी संचालित हैं। साथ ही शनि मंदिर, शिव मंदिर, कालू बाबा मंदिर और स्थवाला मंदिर भी स्थित हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन स्कूलों और पूजास्थलों से बेहद कम दूरी पर मॉडल शॉप, अंग्रेज़ी शराब की दुकान और देशी शराब की दुकान खुली हैं।

बढ़ती समस्याएं

निवासियों के अनुसार शराब की दुकानों की वजह से आए दिन झगड़े, गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाएँ सामने आती हैं। दुकानों के बाहर अवैध पार्किंग से पिकनिक स्पॉट रोड पर यातायात बाधित रहता है। वहीं महिलाओं और बच्चों को शाम ढलते ही असुरक्षा की भावना सताने लगती है।

यह भी पढ़ें : आस्था बनाम शराब कारोबार : क्या कह रहे हैं कानून विशेषज्ञ और समाजसेवी?

पार्षद ने उठाई आवाज

इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड की पार्षद कल्पना वर्मा ने इस मुद्दे पर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की माँग की है। उनका कहना है कि “पूरे क्षेत्र में स्कूल और मंदिरों के नज़दीक शराब की दुकानें होना न केवल असामाजिक माहौल बनाता है बल्कि आस्था और शिक्षा दोनों के लिए घातक है। प्रशासन को तुरंत इन दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करना चाहिए।”

प्रशासन से उम्मीद

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही दुकानों को नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। लोगों ने साफ कहा है कि क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने बस्‍ती के बसहवा में सरस्वती विद्या मंदिर का भूमि पूजन, शिलान्यास, पौधरोपण और पुस्तक विमोचन क‍िया

Scroll to Top