बीएचयू में आधी रात बवाल, पथराव, लाठीचार्ज, दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में मंगलवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया। राजाराम हॉस्टल के पास एक छात्र को वाहन से धक्का लगने की घटना ने देखते ही देखते सैकड़ों छात्रों के उग्र प्रदर्शन का रूप ले लिया।

स्थिति बिगड़ने पर कई थानों की पुलिस, पीएसी और सुरक्षा बलों को बुलाना पड़ा, जबकि भोर तक जमकर पथराव, लाठीचार्ज और भगदड़ चलती रही।

यह भी पढ़ें: ED का वाराणसी में एक्शन: शुभम जायसवाल के दो घरों पर नोटिस चस्पा

 कैसे भड़की हिंसा?

  • बिड़ला हॉस्टल के छात्र को रात में किसी वाहन से हल्का धक्का लग गया।

  • छात्र शिकायत लेकर चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे, जहां सुरक्षा कर्मियों से कहासुनी हो गई।

  • थोड़ी ही देर में सैकड़ों छात्र जमा हो गए और कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

  • सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के आमने-सामने आने पर भारी पथराव शुरू हो गया।

  • करीब आधा किलोमीटर सड़क ईंट-पत्थरों से पट गई, कई वाहनों में तोड़फोड़ हुई।

पुलिस की एंट्री और लाठीचार्ज

  • हालात बिगड़ते देख पुलिस ने पांच थानों की फोर्स बुलवाई।

  • पांच ट्रक पीएसी जवानों को भी मोर्चे पर लगाया गया।

  • पथराव कर रहे छात्रों को लाठीचार्ज कर हॉस्टलों तक खदेड़ा गया

  • ट्रॉमा सेंटर में दर्जनों छात्र, सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी भर्ती हुए।

एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार

  • सहायक सुरक्षा अधिकारी हसन अब्बास जैदी की तहरीर पर
    2 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

  • गिरफ्तार:

    • अंकित सिंह

    • अंकित पाल

  • पुलिस का कहना है — दोनों विश्वविद्यालय के छात्र नहीं हैं

  •  NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

  • यह भी पढ़ें: 2001 से चल रहा ‘कफ सिरप साम्राज्य’! 
Scroll to Top