तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में पहली बार आयोजित टीएमयू मेडिकल प्रीमियर लीग (TMPL) का खिताब एयरवे अवेंजर्स ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में एयरवे अवेंजर्स ने टीएमयू टॉक्सिन को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस टेनिस बॉल क्रिकेट लीग में कुल 5 टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गए। खास बात यह रही कि खिलाड़ियों की वर्चुअल ऑक्शन प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें ऑलराउंडर शिवा सोलंकी और शान्तनु तोमर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर की पार्टी करानी है? पहले पढ़ लें ये आदेश, वरना जेल जाना तय!
फाइनल मैच का पूरा हाल
टीएमयू क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में एयरवे अवेंजर्स के कप्तान डॉ. अंकुर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए टीएमयू टॉक्सिन की टीम 20 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए एयरवे अवेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत दर्ज की।

डॉ. स्नेहिल देवडिया बने मैच के हीरो
एयरवे अवेंजर्स के ऑलराउंडर डॉ. स्नेहिल देवडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 35 गेंदों पर 42 रन बनाए और साथ ही 5 विकेट भी झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं, बल्लेबाज डॉ. रजत जून ने 48 गेंदों पर 82 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, कमजोर प्रदर्शन पर अफसरों की खुलेआम फटकार
टीएमयू टॉक्सिन की ओर से शानदार प्रदर्शन
टीएमयू टॉक्सिन टीम के लिए डॉ. सिमरन सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया। उन्होंने 6 मैचों में 180 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किए।

समापन समारोह
समापन समारोह में तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. सीमा अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर प्रो. आर.के. कौल, डॉ. आरिफ वकार, डॉ. शाहबाज आलम, डॉ. अरसद, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. आकाश गांधी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मैच में अंपायर की भूमिका श्री चंद्रशेखर और अन्य अधिकारियों ने निभाई।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




