स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, कमजोर प्रदर्शन पर अफसरों की खुलेआम फटकार

रिपोर्ट गायब, काम नदारद… मंडलायुक्त ने काटी सैलरी, दिए एक्शन के आदेश

लखनऊ, NIA संवाददाता।
लखनऊ मंडल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर मंगलवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत का पारा सातवें आसमान पर दिखा। मंड़लीय समीक्षा बैठक में प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी योजनाओं में कमजोर प्रदर्शन पर अफसरों को जमकर फटकार लगी। मंडलायुक्त ने साफ कहा—“काम नहीं हुआ तो कार्रवाई तय है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

प्रसव पूर्व जांच में गिरावट, CMO से जवाब-तलब

विगत वर्ष की तुलना में प्रसव पूर्व जांच की उपलब्धि घटने पर मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ को तत्काल स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
साथ ही गोसाईगंज, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों से कम उपलब्धि पर जवाब-तलब किया जाएगा।

संस्थागत प्रसव घटे, निजी अस्पतालों पर शिकंजा

संस्थागत प्रसव की संख्या में कमी सामने आते ही प्रशासन सख्त हो गया। मंडलायुक्त ने मंडल के सभी निजी अस्पतालों को HMIS पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने के कड़े निर्देश दिए। CMO उन्नाव को निजी अस्पतालों में होने वाले प्रसवों की डेली ट्रैकिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।

रिपोर्ट नहीं तो सैलरी कटेगी

आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा में खुलासा हुआ कि कई सीएचओ रोजाना रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे। इस पर मंडलायुक्त ने सीधी कार्रवाई करते हुए 15 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए।
उन्होंने कहा—“कागज पर नहीं, पोर्टल पर काम दिखना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: 2027 से पहले BJP का बड़ा दांव! आखिर क्यों पंकज चौधरी को सौंपी गई यूपी की कमान?

टीकाकरण में रायबरेली बना रोल मॉडल

टीकाकरण अभियान में रायबरेली जिले ने शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर बाकी जिलों को आईना दिखा दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी रायबरेली को मंच से सराहा गया।

सी-सेक्शन में बेहतर प्रदर्शन पर शाबाशी

हरदोई के सीएचसी सण्डीला के चिकित्सा अधीक्षक और महिला चिकित्साधिकारी को सी-सेक्शन में उल्लेखनीय सुधार के लिए खुली प्रशंसा मिली।

यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर की पार्टी करानी है? पहले पढ़ लें ये आदेश, वरना जेल जाना तय!

खाली पदों पर तुरंत भर्ती का अल्टीमेटम

शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में मानव संसाधन, आशा और चिकित्सकों की कमी पर मंडलायुक्त ने सख्त लहजे में कहा—
“रिक्त पदों पर साक्षात्कार तुरंत कराएं और उसी दिन परिणाम जारी करें।”

टेली कंसल्टेशन पर भी कसा शिकंजा

ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन को लेकर मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी चिकित्सा अधिकारी ऑनलाइन रहें, सीएचओ का प्रशिक्षण हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।

आयुष्मान डेटा लटका तो वेतन रुकेगा

आशा और आशा संगिनी के आयुष्मान कार्ड डेटा में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए लंबित ब्लॉकों के बीसीपीएम का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: Invest Hapur Summit 2025:1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, दिल्ली-एनसीआर का नया ग्रोथ सेंटर बनेगा हापुड़

हर महीने होगी सख्त समीक्षा

मंडलायुक्त ने साफ कहा कि हर माह के दूसरे सप्ताह में प्रगति की दोबारा समीक्षा होगी और जो अधिकारी पिछड़े पाए गए, उन पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लखनऊ मंडल के सभी जनपदों के सीएमओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, 118 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) और यूनिसेफ सहित तकनीकी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top