वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप फुटेला को राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड का संयोजक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को प्रदेश में पत्रकार हितों की आवाज़ को और अधिक मजबूती मिलने के रूप में देखा जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पाबित्र मोहन सामंतराय ने उनकी नियुक्ति का पत्र जारी करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन करें।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार मनसा देवी मंदिर हादसा: मुख्यमंत्री धामी ने दिए सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व पंजीकरण के निर्देश
प्रदीप फुटेला पिछले 37 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं पूरे कुमाऊँ अंचल में एक सशक्त, निर्भीक और प्रतिबद्ध पत्रकार के रूप में उनकी पहचान रही है। उन्होंने वर्ष 1988 में अमर उजाला से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पंजाब केसरी, उत्तर उजाला सहित कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए समाचार संकलन, संपादन और विश्लेषण के क्षेत्र में अनुभव अर्जित किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों को पेंशन, धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड के संयोजक के रूप में नियुक्ति के बाद प्रदीप फुटेला ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों की समस्याएँ गंभीर हैं और लंबे समय से उपेक्षित रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रकारों की सुरक्षा, मानदेय, मान्यता, स्वास्थ्य बीमा और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर महासंघ सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री तथा सूचना महानिदेशक से मुलाकात कर पत्रकारों की समस्याओं और मांगों को औपचारिक रूप से उनके समक्ष रखेगा।

फुटेला ने कहा कि प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता हैं, लेकिन आज भी चौथे स्तंभ की संवैधानिक मान्यता नहीं है जिससे यह वर्ग सबसे अधिक असुरक्षित और उपेक्षित है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों को केवल खबर देने वाला नहीं, बल्कि समाज का सजग प्रहरी मानते हुए उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड इकाई का गठन किया जाएगा।उनकी नियुक्ति पर विभिन्न पत्रकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पत्रकारों ने शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड पत्रकारों की आवाज़ को मजबूती से उठाएगा और जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने में सफल होगा।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




