यूपी में मौसम खराब, लखनऊ में हुई बारिश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार शाम तक सही रहने वाला सर्दी का मौसम सोमवार की सुबह में अचानक खराब हो गया।

सुबह के समय बादल घिर आए और चारों तरफ धुंध छाई रही। बारिश होने की कारण लोगों को ठंड का भी एहसास हुआ। पारा कल की तुलना में आज अचानक नीचे गिर गया। फल स्वरुप लोग अपने घरों से गर्म कपड़े पहन कर के ही बाहर को निकले।

जैसा की मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिन पूर्व ही पूर्वानुमान लगाया था कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार को बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई।

लखनऊ के कुकरेल स्थित पिकनिक स्पॉट में सोमवार की सुबह बारिश तो हुई लेकिन या बारिश बहुत ज्यादा तेज नहीं थी। केवल बूंदाबांदी हुई। इस वजह से मॉर्निंग वॉक करने वालों को थोड़ी बहुत दिक्कत हुई । बाद में बूंदाबांदी बंद होने पर धूप निकल आई।

तब मॉर्निंग वॉक करने वालों ने राहत की सांस ली। बहरहाल जैसा कि लोग अनुमान लगा रहे थे इस बार ठंड नहीं होगी। वह अनुमान गलत साबित हुआ और ठंड ने एक बार फिर करवट ली है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भी मौसम के खराब होने की सूचना पाई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दी अभी बढ़ेगी।