इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल शाह ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू), मुरादाबाद में आयोजित “संगठनात्मक प्रभावशीलता के लिए प्रशिक्षण एवं विकास” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर आईएसटीडी मुरादाबाद चैप्टर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।
यह भी पढ़ें: Invest Hapur Summit 2025:1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, दिल्ली-एनसीआर का नया ग्रोथ सेंटर बनेगा हापुड़
आईएसटीडी मुरादाबाद चैप्टर के गठन को क्षेत्र में प्रशिक्षण, मानव संसाधन विकास और नेतृत्व विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। चैप्टर की सदस्यता से टीएमयू के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को मानव संसाधन विकास, संगठनात्मक प्रभावशीलता, नेतृत्व विकास से जुड़े नवीनतम शोध, जर्नल, सेमिनार, कार्यशालाओं तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जानें, कौन हैं नितिन नबीन? जो सबसे कम उम्र में बन गए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
नवगठित कार्यकारिणी में टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन को अध्यक्ष तथा फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन प्रो. विपिन जैन को सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रो. अमित कंसल को उपाध्यक्ष, प्रो. मनोज अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा प्रो. चंचल चावला को सदस्य बनाया गया है। उद्योग जगत से आईसीआईसीआई बैंक के श्री अर्पित वर्मा, आसापियन होटल्स के सीईओ डॉ. सुधीर अवस्थी सहित अन्य विशेषज्ञों को भी सदस्य नामित किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईएसटीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल शाह ने कहा कि वर्तमान वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में प्रशिक्षण एवं विकास किसी भी संगठन की सफलता का मूल आधार बन चुका है। उन्होंने कहा कि आईएसटीडी वर्ष 1970 में स्थापित एक पेशेवर, गैर-लाभकारी संस्था है, जो शिक्षा, उद्योग, कृषि और सेवा क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है।
मुख्य अतिथि एवं टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन ने अपने संबोधन में निरंतर सीखने, कौशल विकास और उद्योग-शिक्षा समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण और विकास से न केवल संगठनात्मक प्रभावशीलता बढ़ती है, बल्कि पेशेवर उत्कृष्टता और नेतृत्व क्षमता का भी निर्माण होता है।
यह भी पढ़ें: 2027 से पहले BJP का बड़ा दांव! आखिर क्यों पंकज चौधरी को सौंपी गई यूपी की कमान?
संगोष्ठी में आईएसटीडी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने नेतृत्व विकास और संगठनात्मक परिवर्तन पर अपने अनुभव साझा किए। वहीं आईएसटीडी की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अंकिता शर्मा ने विद्यार्थियों और युवा पेशेवरों को आईएसटीडी से जुड़कर निरंतर विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में शिक्षा, उद्योग और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण, करियर विकास और नेतृत्व विषयों पर अपने विचार रखे। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों, संकाय सदस्यों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन एमबीए छात्र पर्व जैन ने किया।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




