घटिया काम, 8–10 लाख की लागत… अफसरों को खबर तक नहीं
लखनऊ, NIA संवाददाता।
विनम्र खंड-2 में 300 मीटर की एक डामर सड़क तो बना दी गई, लेकिन किसने बनाई—इसका जवाब नगर निगम और LDA दोनों के पास नहीं! सड़क की हालत देखकर साफ है कि काम जल्दबाज़ी और बेहद खराब क्वॉलिटी से किया गया है।

यह भी पढ़ें: 2001 से चल रहा ‘कफ सिरप साम्राज्य’!
पार्षद बोले-सड़क बनी, पैसा लगा… पर विभाग कौन-सा?
चिनहट द्वितीय वार्ड के पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास सड़क करीब 15 दिन पहले बन गई, लेकिन न कोई बोर्ड, न कोई टेंडर, न कोई जानकारी!
सड़क में बजरी नाम मात्र और डामर की सिर्फ खानापूर्ति—क्वॉलिटी बेहद खराब।
यह भी पढ़ें: ED का वाराणसी में एक्शन: शुभम जायसवाल के दो घरों पर नोटिस चस्पा
पार्षद ने पूरे मामले की शिकायत नगर आयुक्त से कर दी है और जांच + कार्रवाई की मांग की है।
नगर निगम–LDA दोनों हाथ खड़े
जोन-4 के XEN अतुल मिश्रा का कहना है,
“किसने बनाई… जानकारी नहीं! अगर किसी विभाग ने बनाई होगी तो NOC लेना जरूरी था। जांच चल रही है।”
LDA के चीफ इंजीनियर नवनीत शर्मा ने साफ कहा—
“हमने यह सड़क नहीं बनवाई। यह इलाका नगर निगम को हैंडओवर है।”
यानी सड़क बनी है, पैसा खर्च हुआ है… पर काम किसका है कोई नहीं जानता!
यह भी पढ़ें: करोड़ों का कफ सिरप, हजारों फर्जी बिल, यह है हिंदुस्तान का सबसे बड़ा सिरप स्कैंडल!
पुराने विवाद भी कम नहीं
नवंबर 2025: विकल्प खंड में घटिया सड़क पर FIR तक हुई थी।
अक्टूबर 2025: मेयर दुरुस्त सड़क देखकर शिलान्यास किए बिना लौट गई थीं।
दिसंबर 2024: इस्माईलगंज में 5 सड़कें बिना टेंडर के बन गई थीं। NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




