Uttar Pradesh Weather Forecast: बरसात बंद और अब ठंड के ल‍िए रहें तैयार

लखनऊ, NIA संवाददाता।

लगातार कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और बादलों की वजह से ठंडक महसूस कर रहे उत्तर प्रदेशवासियों को आखिरकार राहत मिल गई है। शनिवार को पूरे प्रदेश में हल्की-हल्की धूप निकलने से मौसम खुशनुमा हो गया। बीते हफ्ते से चल रहे बेमौसम बारिश के सिलसिले ने न केवल किसानों को परेशान किया था, बल्कि सामान्य जीवन पर भी असर डाला था। अब मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक शुष्क और साफ मौसम रहने की भविष्यवाणी की है।

धूप निकलने से मिली राहत, तापमान में आएगा सुधार

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को धूप निकलने के साथ ही प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले एक सप्ताह से लगातार बदली छाई रहने और बरसात के कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था।
1 नवंबर को जारी रिपोर्ट में बलिया का अधिकतम तापमान 24℃ और मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 17.1℃ दर्ज किया गया। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी और दिन के समय हल्की गर्माहट महसूस हो सकती है, हालांकि रातें ठंडी रहेंगी।

2 और 3 नवंबर: पूरे प्रदेश में रहेगा साफ मौसम

2 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। कहीं भी बारिश या तेज हवा चलने की संभावना नहीं है। इसी तरह 3 नवंबर को भी आसमान साफ रहेगा और अधिकतर इलाकों में अच्छी धूप देखने को मिलेगी। इस दौरान ठंडी हवाओं का असर बहुत कम रहेगा।

4 नवंबर: फिर बदल सकता है मौसम

4 नवंबर को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। हालांकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव के कारण हो सकता है।

 यह भी पढ़ें: लखनऊ में 5 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन: चौदह कोसी, पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भारी वाहनों पर रोक

5 से 7 नवंबर: फिर लौटेगा साफ और खुशनुमा मौसम

5, 6 और 7 नवंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है। इन दिनों सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी, जबकि दोपहर में धूप निकलने से तापमान संतुलित रहेगा। पहाड़ी हवाओं के असर से रात के तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है।

किसानों को मिली राहत

बारिश के रुकने से धान की खरीद, कटाई और गेहूं की बुवाई की तैयारियों में जुटे किसानों ने राहत की सांस ली है। पिछले दिनों हुई लगातार वर्षा से खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई थी। अब मौसम साफ रहने से खेतों की नमी का स्तर संतुलित रहेगा और कृषि कार्यों में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए प्रतापगढ़ के मत्स्य अधिकारी, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

रातें होंगी ठंडी, सर्दी की शुरुआत के संकेत

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अब रात के तापमान में लगातार गिरावट आने लगेगी। उत्तर प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। यह मौसमी बदलाव सर्दी की दस्तक मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP Electricity News: कल से बढ़ जाएगा आपका बिजली बिल, ईंधन अधिभार 1.83% तय, उपभोक्ताओं की जेब पर 82 करोड़ का बोझ

मौसम विभाग की सलाह

मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह और रात के समय हल्की ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का प्रयोग शुरू करें। किसानों को खेतों में जलभराव वाले इलाकों की निकासी करने और नमी को बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने की सलाह दी गई है।

Scroll to Top