बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को 31 अक्टूबर की रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 89 वर्षीय एक्टर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया।
धर्मेंद्र इस वक्त आईसीयू (ICU) में हैं और सीनियर डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल स्थिर (stable) बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Jamtara 2 Actor Sachin Chandwade Suicide: इलाज के दौरान मौत, फैंस सोशल मीडिया पर दुखी
अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया, “धर्मेंद्र सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर आए थे। वह फिलहाल आईसीयू में हैं और आराम कर रहे हैं। उनके सभी पैरामीटर नॉर्मल हैं — हार्टबीट 70, ब्लडप्रेशर 140/80 और यूरीन सैम्पल भी सामान्य है।”
परिवार की मौजूदगी
अभिनेता के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल इस समय अस्पताल में उनके साथ हैं। दोनों ने अपने वर्क कमिटमेंट्स को कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन कर दिया है।
अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक धर्मेंद्र के डिस्चार्ज की कोई तारीख साझा नहीं की गई है।
आने वाली फिल्में और हालिया सर्जरी
धर्मेंद्र दिसंबर 2025 में अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। उन्होंने अप्रैल 2025 में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद पूरी तरह से रिकवर हो गए थे।
उन्हें आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। जल्द ही वे श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया भी हैं। यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली यात्रा: अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात, संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा




