चौदह कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालु अयोध्या की तरफ जाएंगे। भीड़ और जाम से निपटने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों पर रोक और रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए प्रतापगढ़ के मत्स्य अधिकारी, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई
कब-कब रहेगा डायवर्जन
30 अक्टूबर रात से 31 अक्टूबर सुबह 8 बजे तक – चौदह कोसी परिक्रमा
1 नवम्बर शाम 6 बजे से 2 नवम्बर सुबह 8 बजे तक – पंचकोसी परिक्रमा
4 नवम्बर दोपहर 12 बजे से 5 नवम्बर रात 11 बजे तक – कार्तिक पूर्णिमा स्नान
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ते
कानपुर से आने वाले वाहन
→ कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएं।
यह भी पढ़ें: Up Weather Update : पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना
उन्नाव से आने वाले वाहन
→ रूट 1: दही चौकी → पुरवा → मौरावा → बछरांवा → हैदरगढ़ → पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
→ रूट 2: बीघापुर → लालगंज → गुरुबक्शगंज → बछरांवा → पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
सीतापुर से आने वाले वाहन
→ रूट 1: चाहलारी → बहराइच → गोंडा → बलरामपुर
→ रूट 2: इंटौंजा → कुर्सी → देवा → बाराबंकी → रामनगर → करनैलगंज
हरदोई से आने वाले वाहन
→ मलिहाबाद → इंटौंजा → कुर्सी → देवा → बाराबंकी → रामनगर → करनैलगंज
सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन
→ हैदरगढ़ → पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
रायबरेली रोड से आने वाले वाहन
→ बछरांवा → हैदरगढ़ → पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
मदद के लिए नंबर
अगर कहीं फंसें या कोई दिक्कत हो तो
ट्रैफिक कंट्रोल रूम – 9454405155
यह भी पढ़ें: 205 फीट ऊंचे शिखर पर फहराएगा भगवा ध्वज: PM मोदी करेंगे ध्वजारोहण




