आर माधवन बोले, छोटी उम्र की हिरोइन के साथ रोमांस करने से लगता है जैसे फिल्म की आड़ में ऐश कर रहा हूं

मुंबई, एनआईए डेस्क।

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी नई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आ रहे हैं। इस मूवी में वे 40 साल के शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करता है। फिल्म में उनके अपोजिट फातिमा सना शेख हैं, जो उनसे उम्र में काफी छोटी हैं।

एक इंटरव्यू में माधवन ने साफ कहा कि फिल्मों में कास्टिंग करते समय उम्र के अंतर को लेकर संवेदनशील होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अक्सर दर्शकों को ऐसा लगता है कि “हीरो फिल्म की आड़ में कम उम्र की हीरोइन के साथ ऐश कर रहा है।”

बातचीत में माधवन बोले:

“सबसे पहला झटका तब लगता है जब आपके बच्चे के दोस्त आपको अंकल बुलाने लगते हैं। उस वक्त अहसास होता है कि उम्र बढ़ रही है।”

यह भी पढ़ें: Dalai Lama vs China: दलाई लामा का चीन को सीधा संदेश, मेरे उत्तराधिकारी पर फैसला सिर्फ गदेन फोडरंग ट्रस्ट का अधिकार

“जब आप फिल्में कर रहे होते हैं तो हिरोइन के चुनाव में भी सावधानी रखनी पड़ती है। अगर फिल्म से दर्शकों को लगे कि एक्टर सिर्फ मजे कर रहा है, तो उस कैरेक्टर के लिए रिस्पेक्ट नहीं बचती।”

उन्होंने आगे कहा कि उम्र बढ़ने के साथ शारीरिक ताकत में भी फर्क आता है। “अब मेरे शरीर में वैसी एनर्जी नहीं है जैसी 22 साल की उम्र में हुआ करती थी। इसलिए रोल चुनते वक्त और साथ काम करने वालों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि चीजें अजीब न लगें।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण रचेंगी इतिहास, हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 में नाम शामिल होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं

 

 

 

Scroll to Top