आंध्र प्रदेश बस हादसा: कर्नूल में भीषण आग से 32 की मौत की आशंका, 12 लोग बचाए गए

कर्नूल (आंध्र प्रदेश), NIA रिपोर्ट। 

आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 32 लोगों के मारे जाने की आशंका है। घटना उस समय हुई जब कावेरी ट्रैवल्स की एक प्राइवेट बस हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक बाइक से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गई। हादसे के समय बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। 12 यात्री किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि बाकी लोग बस के अंदर फंस गए।

दमकल और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन फिलहाल आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला : अब बैंक खातों और लॉकरों में बनाए जा सकेंगे चार नॉमिनी, 1 नवंबर से लागू होगा नया नियम

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: कोडिनयुक्त कफ सिरप का काला कारोबार: तीन और फार्मे एफडीए के रेडार पर, विभागीय अफसरों की मिलीभगत की भी जांच

बीते सप्ताह राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर 14 अक्टूबर को एक बस में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई थी। उस मामले में एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट और गैस रिसाव को आग का कारण बताया गया था।

यह भी पढ़ें: यूपी में बदल रहा मौसम का मिजाज: कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के बाद तापमान में गिरावट, 29 अक्तूबर को पूर्वी यूपी में बारिश के आसार

Scroll to Top