ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने MLA डॉ. बोरा को सौंपा पत्र, कहा– अभी नहीं सुधरे तो हाल बिगड़ेंगे
लखनऊ। राजधानी की कुर्सी रोड अब ट्रैफिक का हॉटस्पॉट बन गई है। बेहटा से टेढ़ी पुलिया चौराहे तक रोज जाम का झमेला, लोगों की मुश्किल बढ़ा रहा है। हालत यह है कि प्रतिदिन करीब 1 लाख वाहन इस मार्ग से गुजर रहे हैं, जबकि सड़क क्षमता की लिमिट काफी पहले ही टूट चुकी है। विकास परियोजनाओं की वजह से दबाव आगे और बढ़ना तय है।
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश बस हादसा: कर्नूल में भीषण आग से 32 की मौत की आशंका, 12 लोग बचाए गए
इसी चिंता को लेकर ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति सक्रिय हुई। महासचिव विवेक शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा से मिलकर सड़क को सिक्स लेन करने की मांग वाला पत्र सौंपा। कहा गया कि समय रहते चौड़ीकरण न हुआ तो हालात और बिगड़ेंगे।

कुकरेल नाइट सफारी आएगी तो ट्रैफिक बढ़ना तय
कुर्सी रोड पर कुकरेल वन में प्रस्तावित नाइट सफारी और अन्य प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ट्रैफिक विशेषज्ञों का भी मानना है कि इन योजनाओं के चलते वाहन संख्या कई गुना बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: संभल में पुलिस की तगड़ी कार्रवाई का असर: जावेद हबीब और बेटे ने निवेशकों को लौटाए पैसे
एलडीए और कमिश्नर को भी दे चुके हैं ज्ञापन
महासमिति ने पहले मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि को भी ज्ञापन दिया था। नागरिक सुविधा दिवस में मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे, हालांकि जमीनी स्तर पर अब तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है।
“जनता हर दिन परेशान, समाधान अभी चाहिए”
महासचिव विवेक शर्मा ने कहा कि फोर लेन की सीमा 18 से 35 हजार पीसीयू है, मगर कुर्सी रोड पर आंकड़ा 1 लाख के पार है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह जनहित का मामला है और इसे टालना आने वाले समय में भारी पड़ेगा।
स्थानीय लोगों की उम्मीद अब विधायक डॉ. बोरा के सहयोग पर टिकी है, ताकि जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का फैसला होकर काम शुरू हो सके।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, पीडब्ल्यूडी के इन अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में हुई पांच गुना तक वृद्धि




