संभल में पुलिस की तगड़ी कार्रवाई का असर: जावेद हबीब और बेटे ने निवेशकों को लौटाए पैसे

संभल, NIA संवाददाता। 

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनोश हबीब अब दबाव में दिख रहे हैं। संभल पुलिस की सख्ती के बाद उन्होंने उन निवेशकों को पैसा लौटाना शुरू कर दिया है, जिनसे उन्होंने दो साल पहले 50 से 75 प्रतिशत तक के मुनाफे का झांसा देकर निवेश लिया था।

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर में शरद ऋतु के कारण दर्शन समय में हुआ बदलाव

वर्ष 2023 में रॉयल पैलेस में आयोजित सेमिनार में हुई यह ठगी लंबे समय तक छुपी रही, लेकिन जब रकम वापस न आई, तो करीब 40 निवेशकों ने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीओ आलोक भाटी के नेतृत्व में जांच की और 33 मुकदमे दर्ज किए।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला : अब बैंक खातों और लॉकरों में बनाए जा सकेंगे चार नॉमिनी, 1 नवंबर से लागू होगा नया नियम

अदालत ने आरोपियों को नोटिस जारी किया, लेकिन हबीब और उनके बेटे पेश नहीं हुए और सिर्फ अपने वकील को भेजा। पुलिस ने दिल्ली स्थित आवास पर दबिश भी दी, लेकिन कोई नहीं मिला। हबीब ने हाईकोर्ट में राहत की याचिका डाली, लेकिन पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी रही – गैर जमानती वारंट जारी करना और प्रॉपर्टी सील करना।

अब पुलिस सूत्रों के अनुसार, जावेद हबीब और उनके बेटे ने पीड़ितों को पैसे लौटाना शुरू कर दिया है। एसपी ने कहा कि जो निवेशक पैसे वापस ले चुके हैं, उनकी जांच कर पुष्टि की जा रही है। अगर सभी निवेशकों को रकम लौटाई जाती है, तो आगे की कार्रवाई उसी अनुसार तय होगी।

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश बस हादसा: कर्नूल में भीषण आग से 32 की मौत की आशंका, 12 लोग बचाए गए

Scroll to Top