यूपी के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत

योगी सरकार ने महंगाई भत्ता 8% तक बढ़ाया, अक्टूबर 2025 से मिलेगा नकद भुगतान

लखनऊ, NIA संवाददाता। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने महंगाई की मार झेल रहे कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को पांचवें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है।

कितना बढ़ा महंगाई भत्ता?

  • पांचवां वेतन आयोग

    • DA बढ़ोतरी: 8%

    • पहले: 466%

    • अब: 474%

  • छठा वेतन आयोग

    • DA बढ़ोतरी: 5%

    • पहले: 252%

    • अब: 257%

इसका लाभ 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा। अखिल भारतीय सेवा (AIS) के अधिकारियों का DA भी इसी तरह बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, पीडब्ल्यूडी के इन अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में हुई पांच गुना तक वृद्धि


सीएम योगी की 10 दिन पहले हुई थी घोषणा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन पहले 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी।

  • 16.35 लाख कर्मचारी

  • 11.52 लाख पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर

  • DA/DR: 55% से बढ़ाकर 58%

  • लागू तिथि: 1 जुलाई 2025

  • भुगतान: अक्टूबर 2025 से नकद

सीएम योगी ने कहा था कि कर्मचारियों का जीवनस्तर सुधारना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


सरकार पर कितना बढ़ेगा वित्तीय भार?

अवधि व्ययभार
अक्टूबर 2025 भत्ता भुगतान 161 करोड़
अक्टूबर 2025 राहत भुगतान 84 करोड़
जुलाई–सितंबर 2025 एरियर (DA) 298 करोड़
जुलाई–सितंबर 2025 एरियर (DR) 252 करोड़
कुल नवंबर 2025 में व्ययभार 795 करोड़
जीपीएफ में जमा (OPS कर्मी) 185 करोड़
दिसंबर 2025 से हर माह व्ययभार 245 करोड़

➡ मार्च 2026 तक कुल अनुमानित अतिरिक्त भार: 1,960 करोड़ रुपये


क्या बोले कर्मचारी?

सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई के दौर में यह बढ़ोतरी राहत देगी, हालांकि समय पर भुगतान उनकी मुख्य मांग है।

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश बस हादसा: कर्नूल में भीषण आग से 32 की मौत की आशंका, 12 लोग बचाए गए

Scroll to Top