यूपी में निदेशक सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा के खिलाफ घोटालों की लंबी फेहरिस्त, नपेगी गर्दन

लखनऊ। यूपी सरकार जल्द ही निदेशक सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई करेगी। इस संबंध में पत्रावली तैयार की जा रही है और उच्चस्तर पर भेजी जाएगी।

दरअसल, निदेशालय स्तर पर ज्येष्ठ लेखा परीक्षक के पद से सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर 150 प्रमोशन मनमाने ढंग से कर दिए गए थे। यही नहीं इनका निदेशालय स्तर से मनमाने ढंग से तबादला भी कर दिया गया था। इसके चलते शासन में सख्त नाराजग़ी थी, जिसके चलते तबादला सूची के साथ ही प्रमोशन को भी हटा दिया गया था।

चर्चा थी कि इस मामले को देख रहे वित्त विभाग के विशेष सचिव समीर को हटा दिया गया है लेकिन वह यह काम देखते रहेंगे। वहीं शासन के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि निदेशक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित है।