राशिफल 17 दिसंबर : मेष राशि को धन हानि तो सिंह राशि वालों को कोर्ट कचहरी में मिलेगी सफलता

राशिफल-
मेष-धनहानि के संकेत हैं। कुटुम्‍बीजनों को लेकर मन परेशान रहेगा। गंदी भाषा के प्रयोग से बचना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और व्‍यापार भी आपका सही चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करना अच्‍छा रहेगा।

वृषभ-ऊर्जा का स्‍तर थोड़ा ऊपर-नीचे बना रहेगा। नकारात्‍मक और सकारात्‍मक के बीच में फंसे रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति काफी सुधार की तरफ है। व्‍यवसायिक स्थिति भी आपकी सही चल रही है। व्‍यापार, प्रेम, संतान सब सही चल रहा है। ऊर्जा और मानसिक स्थिति को ध्‍यान में रखें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मिथुन-अज्ञात भय परेशान करेगा। खर्च की अधिकता परेशान करेगी। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-आय में आशातीत सफलता मिलेगी। मन खराब करने वाला समाचार मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित हो सकता है। थोड़ा मध्‍यम समय है। बचकर पार करें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में संघर्ष करना पड़ेगा। पैतृक स्थिति, पैतृक संपत्ति गड़बड़ रहेगी। व्‍यवसाय बहुत अच्‍छा नहीं चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-मान-सम्‍मान पर ठेस पहुंच सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका सही रहेगा। प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं के साथ आप बढ़ेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

तुला-नकारात्‍मक दिन है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में मन मुटाव का अनुभव करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। पैर में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-संतान पक्ष पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मन थोड़ा अवसादि‍त रहेगा। विद्यार्थियों के लिए नकारात्‍मक दिन है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा लेकिन मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं दिख रहा है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यवसाय सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-घरेलू सुख बाधित रहेगा। गृहकलह के संकेत हैं। आपके सीने में भी विकार हो सकता है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मीन-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है लेकिन कोई गलत रास्‍ता अख्तियार न करें। प्रेम की स्थ‍िति मध्‍यम रहेगी। भगवान शिव की अराधना करते रहें। काली वस्‍तु का दान करें।

ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र उत्तर प्रदेश. सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000